देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन, रफ्तार के आगे राजधानी, शताब्दी, दूरंतो सब फेल

भारतीय रेलवे अलग-अलग तरह की प्रीमियम ट्रेनों का संचालन करती है. राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, तेजस, वंदे भारत जैसी ट्रेनें पटरी पर दौड़ती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे तेज रफ्तार दौड़ने वाली ट्रेन कौन दी है. इसकी रफ्तार इतनी है आप हवा से बातें करते हुए सफर कर सकते हैं.

इसकी तेज स्पीड के सामने सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता भी फेल हो जाता है सबसे तेज दौड़ने वाले चीते की स्पीड जहां 130-140 किमी प्रति घंटे होती है, इस ट्रेन की रफ्तार 160-180 किमी प्रति घंटे की है.

इस ट्रेन का नाम है वंदे भारत एक्सप्रेस, जिससे रफ्तार के मामले में सभी प्रीमियम ट्रेनों को पीछे छोड़ दिया है. देशभर से इस ट्रेन की डिमांड है.

100 रूटों पर कुल 102 वंदे भारत ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही है. इस ट्रेन को खास बनाती है, इसकी स्पीड, इसकी आधुनिक सुविधाएं.

वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी डिब्‍बों में स्‍वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वाई-फाई, आरामदायक और घुमाने वाली सीटें. 180 डिग्री घूमने वाली सीटें यात्रियों को खूब पसंद आती हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच साउंड प्रूफ, बाहर का शोर को अंनद नहीं आने देती. अब जल्द ही पटरी पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें दौड़ने लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story