कौन हैं सुधा रेड्डी, फैशन और कपड़ों में नीता अंबानी को देती हैं टक्कर

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने लुक्स, स्टाइल, फैशनसेंस, लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है.

नीता अंबानी के चेहरे का ग्लो और फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. उनकी साड़ियों, जूलरी, उनके स्टाइल को लेकर खूब चर्चा होती है.

नीता अंबानी के चेहरे का ग्लो और फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. उनकी साड़ियों, जूलरी, उनके स्टाइल को लेकर खूब चर्चा होती है.

बिजनेसवुमन सुधा रेड्डी भी अपने लुक्स, स्टाइल, फैशन, साड़ियों और जूलरी कलेक्शन से नीता को टक्कर दे रही है. सुधा रेड्डी दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला में पहुंची, उन्हें देखकर सब दंग रह गए.

हैदराबाद के अरबपति बिजनसमैन पीवी कृष्ण रेड्डी की वाइफ सुधा रेड्डी ने अपने फैशन सेंस, लग्जरी लाइफस्टाइल से लोगों का अटेंशन खींचा है.

उनके आउटफिट ना सिर्फ स्टाइलिश हैं बल्कि काफी कीमती है. उनके अटायर और जूलरी की कीमत करोड़ों में है.

मेट गाला की ही बात करें तो उन्होंने एम्ब्रॉयडरी गाउन के साथ बेशकीमती डायमंड नेकलेस पहना था.

उनके आउटफिट को 80 कारीगरों की एक टीम ने 4500 घंटों में तैयार किया था. रिपोर्ट के मुताबिक उनके गाउन की कीमत 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ 49 लाख 15 हजार रुपये है.

आउटफिट के साथ उन्होंने 'अमोरे एटर्नो' हार पहना था, जिसमें कुल 180 कैरेट से अधिक के 25 सॉलिटेयर डॉयमंड लगे थे. डायमंड नेकपीस की कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ रुपये है.

सुधा रेड्डी हैदराबाद के अरबपति बिजनसमैन पीवी कृष्ण रेड्डी की पत्नी हैं. पीवी कृष्णा रेड्डी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की फाउंडर है. सुधा एक बिजनेस वुमन के साथ-साथ फिलैंथरोपिस्ट भी हैं

सुधा रेड्डी 2019 में मेट गाला में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय महिला बनी थीं

VIEW ALL

Read Next Story