रतन टाटा क्यों बेचना चाहते हैं आपका फेवरेट ब्रांड?

Kriyanshu Saraswat
Nov 08, 2023

लोगों के बीच फेमस ब्रांड

टाटा ग्रुप अपने होम अप्‍लायंस ब्रांड वोल्टास लिमिटेड को बेचने की तैयारी में है. घर-घर में पसंद क‍िये जाने वाले वोल्टास ब्रांड के एसी लोगों के बीच काफी फेमस हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि यह बहुत ही कंप्‍टीट‍िव मार्केट है. ऐसे में टाटा ग्रुप के मैनेजमेंट को लगता है क‍ि आने वाले समय में ब‍िजनेस एक्‍सपेंशन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अंत‍िम फैसला अभी नहीं

मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह भी दावा क‍िया जा है क‍ि अभी कंपनी को बेचने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. हालांक‍ि इस पर अभी अंत‍िम फैसला नहीं ल‍िया गया है.

व‍िचार शुरुआती चरण में

अभी कंपनी की ब‍िक्री करने का व‍िचार शुरुआती चरण में है. टाटा ग्रुप इस कंपनी को लंबी अवधि तक के ल‍िए भी रोक सकता है.

टाटा का ब‍िक्री से इंकार

वोल्‍टॉस को बेचे जाने की खबर आने के बाद टाटा ग्रुप की तरफ से इस बारे में क‍िसी प्रकार का कमेंट नहीं क‍िया गया.

शेयर में आई ग‍िरावट

कंपनी की ब‍िकने की खबर आने के बाद वोल्‍टॉस के शेयर में भी ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि दूसरे द‍िन शेयर में तेजी देखी जा रही है.

मार्केट वैल्यू 3.3 अरब डॉलर

वोल्‍टॉस के शेयर में एक साल में करीब तीन परसेंट की तेजी आई है. इसका मार्केट वैल्यू करीब 3.3 अरब डॉलर पहुंच गया.

1954 में हुई शुरू

वोल्‍टॉस की शुरुआत 1954 में की गई थी. कंपनी का हेड ऑफ‍िस मुंबई में है.

कई देशों में फैला है कारोबार

वोल्‍टॉस का कारोबार देश के अलग-अलग देशों जैसे भारत, मध्‍य पूर्व, दक्ष‍िण पूर्व एश‍िया और अफ्रीका में फैला है.

VIEW ALL

Read Next Story