मुकेश अंबानी के 'गार्डन' में आप भी ले सकते हैं सात फेरे, कितना है किराया ?

Bavita Jha
Apr 18, 2024

जियो वर्ल्ड गार्डन

एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी का जियो वर्ल्ड गार्डन रईसों का नया वेडिंग वेन्यू बन गया है.

वेडिंग का नया वेन्यू

मुंबई में बने जियो वर्ल्‍ड गार्डन में बड़े-बड़े इवेंट्स होते हैं. अब यह मुंबई में वेडिंग का नया वेन्यू बनकर उभर रहा है.

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो गार्डन को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग इस इवेंट के साथ-साथ वेडिंग के लिए बुक करवा रहे हैं.

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी भी जियो गार्डन में ही हुई थी.

कितना बड़ा

5 लाख वर्ग फुट में फैले इस गार्डन में तालाब, जलाशय और हरियाली के साथ-सात 2000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है.

ओपन-एयर टर्फ्ड वेन्‍यू

यह पश्चिमी मुंबई का सबसे बड़ा ओपन-एयर टर्फ्ड वेन्‍यू है. मुंबई में यह सबसे बड़े आउटडोर मल्‍टीपर्पस जोन में से एक है.

फैसिलिटी

जियो वर्ल्ड गार्डन में इंटरनेशनल कन्‍वेंशन सेंटर, होटल, दो मॉल थिएटर, रूफटॉप ड्राइव-इन मूवी थिएटर, कमर्शियल ऑफिस और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसी तमाम फैसिलिटी है.

जियो वर्ल्ड गार्डन में लैक्मे फैशन वीक, अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट, एड शीरन कॉन्सर्ट, जियोवंडरलैंड जैसे कई इवेंट हो चुके हैं.

क‍िराया क‍ितना?

जियो वर्ल्ड गार्डन को किराए पर बुक कर आप भी वहां अपना इवेंट या शादी कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको मोटी रकम चुकानी होगी.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आपको जियो वर्ल्ड गार्डन के लिए रोज 15 लाख रुपये का किराया चुकाना होगा. इसमें टैक्‍स शामिल नहीं है.

टिकट ले देख सकते हैं

आप जियो वर्ल्ड गार्डन को टिकट लेकर देख भी सकते हैं. जिस दिन इवेंट नहीं हैं, उस दिन आम पब्लिक सिर्फ 10 रुपये की मामूली फीस चुकाकर इसे देख सकते हैं.

नीता अंबानी के दिल के बेहद करीब है यह गार्डन.

VIEW ALL

Read Next Story