फ्री एलपीजी सिलेंडर को लेकर अच्छी खबर आ रही है. नवंबर 2023 में यूपी सरकार ने 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को फ्री एलपीजी सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान शुरू किया गया था.
साल में 2 बार मिलते हैं सिलेंडर
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत योगी सरकार फ्री एलपीजी सिलेंडर का वितरण करेगी. इसमें साल में 2 बार फ्री गैस सिलेंडर दिया जाता है.
इससे पहले दिवाली पर मिला था सिलेंडर
बीते साल राज्य सरकार ने दिवाली के मौके पर फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया था.
होली पर मिलेगा फ्री एलपीजी सिलेंडर
अब होली पर फिर से लाभार्थियों को फ्री एलपीजी सिलेंडर का तोहफा मिलेगा.
आधार से लिंक होना चाहिए बैंक अकाउंट
यूपी के निवासी इस योजना का फायदा ले सकते हैं. पीएम उज्जवला योजना का फायदा लेने वाले लाभार्थियों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
9 करोड़ लाभार्थी ले रहे फायदा
पीएम उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री एलपीजी कनेक्शन दिया जा रहा है.
300 रुपये मिल रही है सब्सिडी
इस योजना पर सरकार ने सब्सिडी बढ़ा दी है. अब से इस योजना में लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी.
हर साल मिलते हैं 12 सिलेंडर
इस योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर मिलते हैं. हाल ही में सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है.