UPSC की कोचिंग कराने वाले विकास दिव्यकीर्ति ने दी सलाह, लड़कियां शादी से पहले लड़के से बेझिझक पूछें ये सवाल

Zee News Desk
Sep 13, 2023

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति-

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति, दृष्टि IAS के संस्थापक और 1996 बैच के आईएएस हैं. जो युवाओं को इंटरनेट पर सेंशेसन देते हैं.

बता दें डॉ. विकास दिव्यकीर्ति अपनी कोचिंग में UPSC की ही नहीं बल्कि जीवन की परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कराते हैं.

शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक-

उन्होंने 1 साल होम मिनिस्ट्री में नौकरी करके अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और आज उनकी पहचान एक शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक की है.

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति लड़कियों को सलाह देते हुए कहते हैं कि जब भी आप शादी के लिए लड़के से सवाल पूछें तो इन सवालों को जरूर शामिल करें.

सवाल-

हर लड़की को ये सवाल जरूर पूछना चाहिए कि वो आखिरी बार कब रोया था. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक, जो व्यक्ति पिछले कई सालों से रोया नहीं है वह रुलाएगा बहुत.

अगर किसी चीज के होने या ना होने पर आप रोते हैं, तो निश्चित ही यह आपके लिए बहुत जरूरी होगा.

जो व्यक्ति आसानी से रो दे वह बहुत इमोशनल होते हैं, ऐसे लोग जिंदगी को गहराई से जीते हैं और दूसरों को कभी दुख नहीं पहुंचाते हैं.

रोने को लेकर स्टडी-

रोने पर हुए स्टडी में पाया गया कि मन को हल्का करने और इमोशनल होने पर निकलने वाले आंसू में ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन रसायन पाया जाता हैं जो अच्छा महसूस कराने के साथ- साथ दुख दर्द को कम करता है.

आंसू कमजोरी की निशानी-

बचपन से सिखाया जाता है कि रोना गलत चीज है. लेकिन अगर आप कभी रोते नहीं है तो आप कभी दूसरों का दर्द नहीं समझ पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story