भविष्य में भारत के स्कूल

दुनियाभर में एआई चर्चा में है. और हो भी क्यों न, यह लगातार नई नई चीजें जो लेकर आ रहा है. तथाकथित तौर पर यह भविष्य जो दिखा रहा है. आज हम आपको एआई के द्वारा बनाई गई कुछ ऐसी ही फोटोज दिखाने जा रहे हैं जिनमें भारत के भविष्य के स्कूल की फोटो दिखाई गई है.

हाथ में किताब

एआई ने हाथ में किताब लिए बच्चे की ओक फोटो बनाई है.बच्चे के कंधों पर बैग भी लटका हुआ है.

पढ़ाई करता बच्चा

फोटो मेंएक बच्चा पढ़ाई करता नजर आ रहा है. उसके बैकग्राउंड में BSIIAL SBlak का एक बोर्ड भी दिखाई दे रहा है.

बिलिंग काउंटर

इसमें स्कूल की कैंटीन का एक बिलिंग काउंटर है. इसके साथ दो लोग हैं. एक खरीदने वाला और दूसरा दुकानदार.

बुक शॉप

इसमें एक बुक शॉप दिखाई गई है. बुक शॉप के बाहर एक बच्चा अपने पिता के साथ बैठा भी है.

स्कूल की बिल्डिंग

स्कूल की शानदार बिल्डिंग है. जिसके बाहर बड़ा सा तालाब भी है. बिल्डिंग किसी पुरानी स्मारक के जैसा है.

स्कूल के बच्चे

इस फोटो में स्कूल के बच्चे हैं. फोटो के ऊपर लिखा है.ININAL 200.

स्कूल की इमारत

इस फोटो में स्कूल की शानदार बिल्डिंग दिखाई गई है. इसके बाहर बच्चे भी खड़े हैं. जो इमारत की तरफ देख रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story