GK: शाहजहां ने इस खास वजह से यमुना किनारे ही करवाया था लाल किले का निर्माण

Arti Azad
Aug 21, 2023

Beautiful Red Fort:

दिल्ली के ऐतिहासिक इमारतों में लाल किले का जिक्र जरूर होता है, जिसे मुगलिया सल्तनत का नायाब नमूना माना जाता है.

यमुना किनारे ही क्यों बनवाया लाल किला?

क्या आपने कभी सोचा है कि खूबसूरत लाल किला शाहजहां ने आखिर यमुना नदी के किनारे ही क्यों बनवाया गया है?

अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि लाल किले को यमुना नदी के किनारे बनाने का कारण क्या है?

लाजवाब कारीगरी का नमूना

आज भी लाल किले की कारीगरी और नक्काशी बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली है.

एक दशक का लगा समय

बताया जाता है कि मुगल बादशाह शाहजहां को अपने शासनकाल के दौरान लाल किले का निर्माण करवाने में 10 साल का समय लगा था.

बेमिसाल है इमारत

रेड फोर्ट का निर्माण कार्य 1638 से शुरू होकर 1648 तक चला था. आज भी इसे दुनिया की सबसे खास इमारतों में से एक माना जाता है.

लाल किले की डिजाइन

लाल किले की डिजाइन अहमद लाहौरी ने की थी, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.

ये थी शाहजहां की रणनीति

नदी को पार करके दुश्मनों का किले पर चढ़ाई करना आसान नहीं था, इसलिए शाहजहां ने यमुना नदी के किनारे ही लाल किले का निर्माण करवाया.

दुश्मनों से सुरक्षित रहे बादशाह

नदी के किनारे किले को बनवाने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि बादशाह शाहजहां को इससे बहुत सुरक्षा मिली.

ये भी है एक कारण

यह भी कहा जाता है कि लाल किले के पास बसने वाले लोगों को पानी की समस्या ना हो और आसानी से पानी मिल सके, इसलिए किला नदी के किनारे ही बनवाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story