इन टॉप 5 IIM से मिलता है करोड़ों का पैकेज

Pooja Attri
Sep 19, 2023

IIM यानि कि इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एमबीए के लिए बेस्ट माना जाता है.

कैट एग्जाम स्कोर के आधार पर ही देश के किसी IIM में एडमिशन मिलता है.

विदेश में भी नौकरी का अवसर मिलता है किसी भी IIM से एमबीए करने के बाद.

शुरूआत में 10-20 लाख रुपये का पैकेज मिलता है किसी भी IIM पास आउट स्टूडेंट को.

IIM भारत के कई राज्यों के 20 शहरों में है.

IIM अहमदाबाद को NIRF रैंकिंग में बेस्ट बताया गया है.

वहीं IIM बैंगलोर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है.

इसके साथ ही IIM कोझिकोडे तीसरे नंबर पर आता है.

वहीं चौथे और पांचवे नंबर पर कोलकाता और लखनऊ IIM हैं.

VIEW ALL

Read Next Story