अपने घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?

chetan sharma
Mar 16, 2024

मच्छर किस गंध से नफरत करते हैं?

कोई भी ऐसी चीज जिसमें संतरे, अंगूर और नींबू जैसी गंध हो, मच्छरों को दूर रखेगी, और इसमें नींबू बाम भी शामिल है.

मच्छरों से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?

मच्छर भगाने के लिए आप सोने से पहले कमरे में करीब 15-20 मिनट के लिए कपूर जलाकर छोड़ दें. ऐसा करने मच्छर भाग जाएंगे.

क्या तुलसी का पौधा मच्छरों को भगाता है?

तुलसी का पौधा भी भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. औषधीय गुणों के अलावा, इसकी तेज सुगंध मच्छरों को दूर भगाने के लिए जानी जाती है.

मैं अपने गमले वाले पौधों से मच्छरों को कैसे दूर रखूं?

पौधों को ज्यादा पानी देने से बचें.पानी देने के बाद या बारिश के बाद गमले के नीचे जमा होने वाले एक्स्ट्रा पानी को बाहर निकाल दें.

मच्छर किस घरेलू चीज से नफरत करते हैं?

मच्छरों को कुछ तरल पदार्थों की गंध नापसंद होती है, जैसे सिरका, लहसुन का पानी, नीलगिरी, या लैवेंडर जैसे तेल.

अपने घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?

सिट्रोनेला का पौधा लगाने से मच्छर नहीं आते हैं.

क्या सिट्रोनेला के पौधे में रोज पानी लगाना पड़ता है?

नहीं सिट्रोनेला के पौधे में रोज पानी नहीं लगाना पड़ता है.

क्या सिट्रोनेला का पौधा कितना बड़ा होता है?

सिट्रोनेला का पौधा ज्यादा बड़ा नहीं होता है इसे घर के आंगन में लगाया जा सकता है.

क्या लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं?

ऐसा कहा जाता है कि कोकोनट ऑयल एक बेहतरीन मस्कीटो रिपेलेंट होता है, इसमें मौजूद यौगिकों की वजह से मच्छर आपको नहीं काटते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story