हजारों के बीच ऐसी क्या क्वालिटी है, जिसके लिए कंपनी आपको हायर करे? इन एक्स फैक्टर्स की है मांग

Arti Azad
Apr 07, 2024

X Factors In Job:

एक्स फैक्टर का मतलब है आपके अंदर कुछ अलग होना, क्योंकि पढ़ाई तो सभी करते हैं. कोई इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करता है तो कोई ग्रेजुएशन के बाद स्किल सर्टिफिकेशन करता है.

हजारों लोगों में आपके अंदर ऐसी क्या क्वालिटी है जिसके लिए कोई कंपनी आपको हायर करे. उसी क्वालिटी को एक्स फैक्टर कह सकते हैं. आजकल की कंपनियां इंटरव्यू के दौरान युवाओं में यही देखती हैं.

मानवीय गुण

ये क्वालिटी आपके सर्टिफिकेट पर नहीं लिखी होगी, क्योंकि ये मानवीय गुण होते हैं. इंटरव्यू के दौरान आपकी सोचने- समझने और फैसले की क्षमता को परखा जाता है.

कंपनियां आपमें देखती हैं ये एक्स फैक्टर्स- 1. सेल्फ ड्रिवेन

आपके अंदर सेल्फ ड्रिवेन क्वालिटी होगी तो नौकरी मिलने चांसेज बढ़ जाएंगे. इसका मतलब है कि एक अच्छी अपॉर्चुनिटी को पहचान कर काम करना, ना कि किसी की परमिशन का इंतजार करना.

2. सेल्फ अकाउंटेबल

आपके अंदर सेल्फ अकाउंटेबिलिटी की क्वालिटी होनी जरूरा है. अपनी असफलताओं के लिए खुद को ही दोषी मानें न कि दूसरों पर दोष मढ़ दें.

3. सेल्फ इफेसिंग

हमेशा पीछे रहना आपके करियर ग्रोथ के लिए रुकावत हो सकती है. आजकल की कंपनियां आपके अंदर सेल्फ इफेसिंग भी देखती है, ताकि आप एक बेहतर टीम प्लेयर बनें.

4. सेल्फ अवेयर

खुद को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार सुधार करने का प्रयास करना की सेल्फ अवेयरनेस कहलाती है.

5. सेल्फ लर्निंग

बेहतर फैसले लेने के लिए आपका उस निर्णय पर भरोसा और जनून होना जरूरी है. इसके बाद आप उससे मिलने वाले अच्छे और बुरे अनुभवों से सिखते हैं. इसे सेल्फ लर्निंग कहते हैं.

6. सेल्फ कॉन्फिडेंस

इंटरव्यू के दौरान ये देखा जाता है कि आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस कितना है. एक टीम प्लेयर के तौर पर पूरे आत्मविश्वास से आपको अपना पॉइंट रखना आना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story