इस पेड़ की लकड़ी कहलाती है लिक्विड गोल्ड, जिसके सामने सोना भी लगेगा सस्ता

Arti Azad
Sep 04, 2023

सवाल - भारत के किस राज्य में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है?

जवाब - बिहार में शराब पर पूरी तरह पाबंदी है.

सवाल - अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?

जवाब - सूरत में खोला था.

सवाल - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?

जवाब - मध्य प्रदेश में स्थित महू डॉ अंबेडकर का जन्मस्थान है.

सवाल - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?

जवाब - इंग्लैंड में किया गया था.

सवाल - किस पेड़ की लकड़ी के सामने सोना भी है सस्ता?

जवाब - अगरवुड की लकड़ी

सवाल - अगरवुड की लकड़ी की कीमत कितनी है?

जवाब - अगरवुड की एक किलो लकड़ी की कीमत करीब 83 लाख रुपये है.

सवाल - कहां पैदा होते हैं अगरवुड के पेड़?

जवाब - यह पेड़ साउथ एशिया के वनों में पाया जाता है.

सवाल - अगरवुड की लकड़ी से क्या बनाया जाता है?

जवाब - इस लकड़ी के तेल को लिक्विड गोल्ड कहते हैं, जिससे परफ्यूम बनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story