अपने बच्चों का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए अपनाएं टॉप 6 टिप्स, झिझक होगी दूर

Ritika
Sep 09, 2023

मन इधर-उधर

बच्चों का कॉन्फिडेंस काफी बार कम होता चला जाता है और उनका मन इधर-उधर रहता है हर जगह जाने में उनको डर लगता है.

बच्चों का कॉन्फिडेंस बूस्ट

आप अपने बच्चों का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने कुछ टिप्स को अपनाकर उनके अंदर कॉन्फिडेंस भर सकते हैं.

कॉन्फिडेंस की कमी

आप अपने बच्चों के सामने किसी और बच्चें की तुलना भूलकर भी ना करें ऐसा करन से कॉन्फिडेंस की कमी हो सकती है.

मेल-जोल को बढ़ाएं

अपने बच्चों को कहें कि वो बाहर जाएं और मेल-जोल को बढ़ाएं.

दोस्त बनाएं

अपने बच्चों को समझाएं कि बाहर जाकर दोस्त बनाएं और बाहर जाकर थोड़ा खुले.

काम की तारीफ करें

आप अपने बच्चों को आगे के लिए उनके काम की तारीफ करें.

काम में कमी ना निकाले

अपने बच्चें की किसी भी काम में कमी ना निकाले उनको समझाएं.

मजाक ना बनाएं

हर किसी के सामने अपने बच्चें का मजाक ना बनाएं.

बात कैसे करें

अपने बच्चों को आप समझाएं कि बाहर बात कैसे करें.

VIEW ALL

Read Next Story