Vishakha Yadav मोटी सैलरी छोड़ बनीं IAS, ऐसे पूरा किया अपना सिविल सर्विस का सपना

Ritika
Aug 22, 2023

विशाखा यादव

यूपीएससी परीक्षा को पास करना बेहद ही कठिन माना जाता है विशाखा यादव में भी कुछ इस जुनून के साथ ही अपने अपने सपने को साकार किया है.

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन

विशाखा ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की हुई है फिर इसे बाद उन्होने 2 साल तक अधिक सैलरी वाली जॉब भी की.

बेंगलुरु

दो साल तक उन्होंने बेंगलुरु में एक काफी लिमिटेड कपंनी में भी नौकरी करी है लेकिन उनका सपना तो कुछ और ही था.

कड़ी मेहनत के साथ परीक्षा

IAS बनने का सपना उन पर इतना चढ़ चुका था कि उन्होने नौकरी छोड़ दी थी और कड़ी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करने लगी थी.

2019 में एग्जाम पास

कड़ी मेहनत के के बाद 2019 में एग्जाम पास किया और वो इनका तीसरा प्रयास है.

मां उनके साथ

इसको पूरा करने के लिए उनकी मां ने उनका काफी साथ दिया था.

स्कूल में होशियार

विशाखा यादव अपने स्कूल में भी काफी होशियार रही हैं और टैलेंट भी खूब है.

विशाखा के पिता और मां

विशाखा के पिता दिल्ली के द्वारका में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और उनकी मां एक गृहिणी हैं.

इस मुकाम पर

अपनी पढ़ाई को हमेशा पहले रखती हैं यही कारण है कि आज वो इस मुकाम पर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story