UPSC टॉपर ने बिना कोचिंग के हासिल किया लक्ष्य, जानिए सलोनी वर्मा के सक्सेस टिप्स
Arti Azad
Sep 18, 2023
UPSC Success Tips:
IAS ऑफिसर सलोनी वर्मा ने दूसरे प्रयास में UPSC CSE क्रैक की थी. उनके मुताबिक सफलता पाने के लिए इन पॉइंट्स पर काम करना जरूरी है. ये रहे युवाओं के लिए कुछ शानदार टिप्स...
क्षमता और इंटरेस्ट
आईएएस ऑफिसर सलोनी वर्मा के मुताबिक यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत से पहले अपनी क्षमता और इंटरेस्ट को समझना जरूरी है.
ऐसे होगी बेहतर तैयारी
पक्की तैयारी के लिए यूपीएससी टॉपर्स के इंटरव्यू और ब्लॉग पढ़ें, ताकि यूपीएससी को अच्छी तरह से समझ पाएं.
सही गाइडेंस है जरूरी
IAS सलोनी के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग नहीं, बल्कि समय पर और सही गाइडेंस की जरूरत पड़ती है.
IAS सलोनी वर्मा के सक्सेस टिप्स
आईएएस सलोनी वर्मा बताती हैं कि उन्होंने सबसे पहले यूपीएससी सिलेबस को समझा और स्टडी मटेरियल तैयार किया.
पॉजिटिव नजरिया काम आएगा
कम समय में सक्सेस के लिए अच्छी स्ट्रेटजी जरूरी है. असफल होने पर हताश नहीं होना चाहिए, क्योंकि यूपीएससी एस्पिरेंट के लिए हमेशा पॉजिटिव नजरिया रखना बेहद जरूरी है.
लगातार प्रैक्टिस करना है जरूरी
आईएएस सलोनी वर्मा के अनुसार यूपीएससी की तैयारी में लगातार रिवीजन, आंसर राइटिंग प्रैक्टिस जरूरी है.
IAS सलोनी वर्मा की सलाह
आईएएस ऑफिसर सलोनी सलाह देती हैं कि जरूरत पड़ने पर इंटरनेट का सहारा लें और जरूरी स्टडी मटेरियल तैयार करें.
लगन और मेहनत
सलोनी वार्मा कहती हैं कि टाइम मैनेजमेंट के अलावा आपकी कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी से ही कामयाबी मिलेगी.