IAS की फैक्ट्री कहलाती है ये यूनिवर्सिटी, देश को दिए दर्जनों नेता और अफसर
Zee News Desk
Nov 26, 2024
Allahabad University भारत का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है. यह एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित है.
यह आधुनिक भारत के सबसे पहले विश्वविद्यालयों में से एक है. इसे 'पूर्व के आक्सफोर्ड' नाम से जाना जाता है.
अपने 100 से अधिक वर्षों के इतिहास में इलाहाबद विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखी है.
विश्वविद्यालय में हर साल हजारों की संख्या में छात्र एडमिशन लेते हैं. अपनी फीस प्रणाली और अच्छी शिक्षा के लिए फेमस यह विश्वविद्यालय पूरे पूर्वांचल के छात्र की पहली पसंद बनती है.
विश्वविद्यालय के कैंपस की बनावट देखते ही बनती है. अंग्रेजों के जमाने में तैयार यह विश्वविद्यालय बड़ा ही खूबसूरत है.
इस विश्वविद्यालय ने देश को एक से बढ़कर एक रत्न दिए हैं. इनमें मोतीलाल नेहरू, गोविन्द वल्लभ पन्त, शंकर दयाल शर्मा, गुलजारी लाल नन्दा, विश्वनाथ प्रताप सिंह और चन्द्रशेखर जैसे राजनेता शामिल हैं.
प्रयागराज साहित्य का गढ़ माना जाता है, जिसकी नींव इसी विश्वविद्यालय से पड़ती है. महादेवी वर्मा, सत्यप्रकाश सरस्वती, धर्मवीर भारती, भगवती चरण वर्मा जैसे महान लेखक एवं शिक्षाविद इसी विश्वविद्यालय में कार्यरत रहें.
विश्वविद्यालय में अपने इतिहास में एक से बढ़कर एक गौरव स्थापित किये हैं. IAS PCS के चयन में भी विश्वविद्यालय का अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय को IAS की फैक्ट्री भी कहा जाता है.