वोटों की काउंटिंग वाले हॉल में आप जा सकते हैं या नहीं?

chetan sharma
Jun 04, 2024

एक हॉल में अधिकतम कितने एजेंट हो सकते हैं?

किसी एक हॉल में 15 से ज्यादा एजेंट नहीं हो सकते हैं.

एजेंट का नाम कौन तय करता है?

प्रत्येक उम्मीदवार अपने एजेंट का चयन खुद करता है और जिला निर्वाचन अधिकारी को उनका नाम, तस्वीर और आधार कार्ड शेयर करता है.

एजेंट के अलावा और कौन जा सकता है वोट काउंटिग हॉल में?

मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना कर्मचारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सुरक्षा कर्मी और एजेंट ही जा सकते हैं.

एजेंट काउंटिंग रूम से कब वापस आ सकते हैं?

जब तक वोटों की गिनती पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी उम्मीदवार के एजेंट को बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलती है.

काउंटिंग रूम में कौन मोबाइल लेकर जा सकता है?

ड्यूटी पर तैनात लोगों के आलावा कोई भी मोबाइल अंदर नहीं ले सकता है.

वोट गिने जाने के बाद ईवीएम का क्या होता है?

मतगणना पूरी होने के बाद ईवीएम को दोबारा स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है.

कितने दिन ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखनी होती है?

नियम के मुताबिक काउंटिंग के 45 दिनों तक ईवीएम को स्ट्रांग में रूम में ही रखना होता है.

मतगणना कक्ष के अंदर कौन-कौन जा सकता है?

चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना केंद्र के प्रत्येक हॉल में हर टेबल पर उम्मीदवार की तरफ से एक एजेंट मौजूद रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story