Interview Tips: जॉब इंटरव्यू देने जा रहे है? दिमाग में फिट कर लें ये टिप्स, कोई नहीं कर सकेगा रिजेक्ट

Arti Azad
Aug 19, 2024

Job Interview Tips

बहुत से लोग नई जॉब तलाश रहे होंगे. हालांकि, नई नौकरी मिलना इतना भी आसान नहीं है, लेकिन इंटरव्यू में आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कोई रिजेक्ट नहीं कर पाएगा.

Career Growth

आजकल हर फील्ड में आपको तगड़ा कॉम्पीटिशन देखने को मिल जाएगा. ऐसे में प्राइवेट सेक्टरों में भी करियर में ग्रोथ हासिल करना और बढ़िया नकरी पासा बहुत आसान नहीं है.

Career Guidance

हालांकि, दिक्कतें कितनी भी हो, करियर में ग्रोथ तो हर किसी को चाहिए. अगर आप भी अपनी करेंट जॉब से खुश नहीं हैं और नई नौकरी खोज रहे हैं तो ये रहे आपके लिए कुछ जरूरी इंटरव्यू टिप्स...

Work Place Good Habits

जॉब इंटरव्यू में क्या पहनकर जाएं, किन सवालों की तैयार करें...जैसे सवालों के जवाब गूगल पर मिल जाएंगे, लेकिन इंटरव्यू के दौरान क्या नहीं बोलना चाहिए. यहां जानिए...

कॉन्फिडेंट रहें

इंटरव्यू के दौरान आप चाहे अंदर से कितना भी नर्वस हो, लेकिन हमेशा पॉजिटिव और कॉन्फिडेंट रहें. इससे सामने वाले पर अच्छा इंपैक्ट पड़ता है और सिलेक्शन की गारंटी बढ़ जाती है.

सीनियर्स/कंपनी के लिए रहें पॉजिटिव

इंटरव्यू के दौरान अपनी करेंट कंपनी, बॉस/सीनियर के बारे में कुछ गलत कहने से बचें. आप करेंट जॉब से चाहे जितना दुखी हो, लेकिन इंटरव्यू में इसका जिक्र भूलकर भी न करें.

पहले इंटरव्यूअर को सुनें

हमेशा अपने इंटरव्यूअर की पूरी बात सुनें. उनका सवाल पूरा होने से पहले अपनी बात कहने या सवाल के बीच में अपनी कोई राय देने की भूल कतई न करें. गुड लिसनर होना आपके बहुत काम आएगा.

टीम वर्क की बात

हमेशा मैं-मैं की रट न लगाए, इससे आपका इंप्रेशन खराब होगा. इससे इंटरव्यूअर को लगेगा कि आप एक बेहतर टीम प्लेयर नहीं हो सकते और आप अपने अलावा किसी के बारे में नहीं सोचते.

मुंह मिया मिट्टू न बनें

अपनी तारीफ करने से बचें, जो जरूरी हो या जितना पूछा जाए, उतना ही बोलें. इंटरव्यू में बस अपना बखान न करें. हां, अपनी स्किल्स के साथ ही यह जरूर बताएं कि आप कैसे कंपनी के लिए बढ़िया एसेट साबित होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story