DAV! 100 साल से भी पुराना, 900 इंटरनेशनल कैंपस, हर महीने हवन, वेद पाठ, और पढ़नी पड़ती है संस्कृत
Zee News Desk
Aug 05, 2024
DAV
DAV, "दयानंद एंग्लो वैदिक" का संक्षिप्त रूप है. यह निजी क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है.
शिक्षण संस्थान
यह 100 साल से भी पुराना शिक्षण संस्थान है जो सिर्फ दो कमरों से शुरू हुआ था. आज इसके 900 प्लस इंटरनेशनल कैंपस हैं.
वेद पाठ
कैंपस में हर महीने हवन होता है, कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को वेद पाठ पढ़ाया जाता है. यहां छात्रों को अनिवार्य रूप से संस्कृत भी पढ़नी होती है.
नेटवर्क
इसके नेटवर्क में सिर्फ स्कूल्स ही नहीं कॉलेजेस भी आते हैं जैसे हंसराज कॉलेज.
DAV बोर्ड
यहां 8वी तक CBSE या ICSE बोर्ड नहीं होता, DAV बोर्ड होता है. स्वाभाविक तरीके से स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं में बोर्ड परीक्षा देते हैं, वहीं DAV के छात्र 8वीं और 11वीं कक्षा में DAV बोर्ड एग्जाम देते हैं.
महान चेहरे
DAV ने भारत को कई महान चेहरे दिए हैं जिसमें एम एस धोनी, शाहरुख खान, अटल बिहारी वाजपेयी, कल्पना चावला, युवराज सिंह, कपिल देव, कंगना रनौत शामिल हैं.