हाय गर्मी! सूरज की लपटों से तप रहा देश, ये हैं 10 सबसे गर्म भारतीय शहर

Arti Azad
Jun 18, 2024

इस समय भारत का ज्यादातर हिस्सा गर्मी से जल रहा है, लेकिन कुछ शहरों में आपको गर्मी की पराकाष्ठा देखने को मिलेगी.

बात करें देश के सबसे गर्म शहर की तो इस समय इस लिस्ट में चुरू पहले पायदान है. यहां का अधिकतम तामपाम 50.5 डिग्री दर्ज किया गया.

हॉटेस्ट सिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हरियाणा का सिरसा शहर है. यहां का टेम्प्रेचर 50.3 डिग्री दर्ज किया गया.

तीसरे नंबर पर हैं दिल्ली का शहर मुंगेशपुर, जिसका टेम्प्रेचर 49.9 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया.

10 इंडियन हॉटेस्ट सिटी की लिस्ट में झांसी का भी नाम शामिल है, जो 49.0 डिग्री के साथ चौथे पायदान पर है.

भारत के सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में पांचवें नंबर है मध्य प्रदेश का पृथ्वीपुर शहर, जहां का अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया.

झारखंड का डॉल्टेनगंज भी देश के सबसे गर्म शहरों में से एक है. यहां का अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया.

पंजाब का बठिंडा शहर भी सूरज के कहर से हलाकान है. यहां का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 47.2 डिग्री दर्ज किया गया.

इस लिस्ट में बिहार के डेहरी का भी नाम शामिल है, जहां का तापमान 47 डिग्री के आसपास बना है.

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में भी मैक्सिमम टेम्प्रेचर 47 डिग्री दर्ज किया गया.

भारत के 10 सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में दसवें नंबर पर है ओडिशा का बौध शहर, जहां का टेम्प्रेचर 45.9 डिग्री दर्ज किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story