इंसान की कौन सी हड्डी कंक्रीट से भी मजबूत होती है?

Arti Azad
Jul 30, 2024

GK Quiz

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लकर आए हैं.

कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है?

जवाब - भालू पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है.

गायत्री मंत्र किस ग्रंथ से लिया गया है?

जवाब - गायत्री मंत्र को ऋग्वेद से लिया गया है.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

जवाब - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम में स्थित है.

इंसान के सिर पर लगभग कितने बाल होते हैं?

जवाब - इंसान के सिर पर लगभग 1-20 लाख बाल होते हैं.

भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?

जवाब - भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में शुरू हुआ था.

कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है?

जवाब - क्लाउनफिश नर से मादा बन सकती है.

कौन-सी पहाड़ी रोज अपना रंग बदलती है?

जवाब - उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की उलुरू पहाड़ी, जिसे आयर्स राक (Ayers Rock) भी कहा जाता है.

इंसान की कौन सी हड्डी कंक्रीट से भी मजबूत होती है?

जवाब - जांघ की हड्डी, जिसे फीमर भी कहते हैं.

कौन सा फल खाने से दांत साफ होते हैं?

जवाब - पपीता खाने से दांत साफ होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story