GK Quiz: भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

Arti Azad
Aug 18, 2024

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से पास करना है तो आपकी जीके और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके क्विज लेकर आए हैं.

सवाल- फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है? जवाब- यह क्रिकेट स्टेडियम नई दिल्ली का प्रमुख प्लेग्राउंड है. अब यह अरुण जेटली के नाम पर है, जो देश के वित्त मंत्री रह चुके हैं.

सवाल- भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था? जवाब- भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत 8 अगस्त 1942 को हुई थी, जिसका लक्ष्य भारत से ब्रिटिशों को भगाना था.

सवाल- ट्विन सिटीज कौन से दो शहरों को कहा जाता है? जवाब- हैदराबाद और सिकंदराबाद

सवाल- कौन से ग्रह पर एक दिन एक साल के बराबर होता है? जवाब- शुक्र ग्रह पर एक दिन एक साल के बराबर होता है.

सवाल- महात्मा गांधी की फोटो नोट पर कब छपी थी? जवाब- भारतीय कागत की करेंसी पर महात्मा गांधी की फोटो नोट पर साल 1969 में छपी थी.

सवाल- गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी? जवाब- बोध गया बिहार में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे भगवान बुद्ध कहलाए.

सवाल- बिजली के बल्ब में कौन सी गैसें भरी जाती हैं? जवाब- बिजली के बल्ब में नाइट्रोजन गैस के अलावा हीलियम, नियॉन, ऑर्गन और क्रिप्टॉन भरी जाती हैं.

सवाल- भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? जवाब- गुजरात का कच्छ जिला, कच्छ के रण के लिए मशहूर है.

VIEW ALL

Read Next Story