जानें कितने पढ़े लिखे हैं श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल?
Kunal Jha
Apr 03, 2024
रामानंद सागर निर्मित हिन्दी धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार अभिनेता अरुण गोविल ने निभाया था.
आज अरुण गोविल एक हिन्दी फिल्म और टीवी अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राम की भूमिका को ऐसे निभाया कि लोग आज उन्हें ही 'भगवान राम' समझने लगे थे.
दरअसल, अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को यूपी के मेरठ कैंट में हुआ था.
उन्होंने उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से दी थी.
वहीं, अरुण गोविल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, सहारनपुर से उत्तीर्ण की थी.
इसके बाद उन्होंने साल 1972 में आगरा विश्वविद्यालय के अधीन शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज से बीएससी (B.Sc) की डिग्री हासिल की.
बता दें कि अरुण गोविल के पिता चंद्रप्रकाश गोविल एक सरकारी अफसर थे. वहीं, उनकी माता शारदा देवा हाउस वाइफ थीं.
अरुण गोविल पिता उन्हें सरकारी अफसर बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कॉलेज खत्म होने के बाद मुंबई में अपने भाई का बिजनेस जॉइन करने का सोचा.
यहां अरुण गोविल ने फिल्मी दुनिया में जाने का मन बनाया और उन्होंने फिल्म 'पहेली' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा.
हालांकि, उन्हें पहचान रामानंद सागर के हिन्दी धारावाहिक रामायण में राम किरदार निभाने के बाद मिली.