PM मोदी की सुरक्षा करने वाले SPG कमांडोज को कितनी मिलती है सैलरी?

chetan sharma
May 31, 2024

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) एक केंद्रीय एजेंसी है जिसका काम भारत के प्रधान मंत्री की सुरक्षा करना है.

1988 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित, एसपीजी प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करता है.

एसपीजी कमांडो हाई ग्रेड के हथियार रखते हैं और सुरक्षा के लिए लेवल 3 बुलेटप्रूफ जैकेट और खास दस्ताने पहनते हैं.

प्रधान मंत्री के साथ होने पर, वे काला धूप का चश्मा पहनते हैं और चेहरे पर कोई भाव नहीं दिखाना चाहिए.

उनके पास FN P90 मशीन गन, FN हर्स्टेल F2000 राइफलें और Glock 17 ऑटोमेटिक पिस्तौल शामिल हैं.

एसपीजी कमांडो बनने के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

आप आईपीएस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ या आईटीबीपी जैसे बलों में एंट्री करके एसपीजी में शामिल हो सकते हैं.

भारत में, एक एसपीजी कमांडो की मंथली सैलरी 84,236 रुपये से लेकर 2,39,457 रुपये तक होती है. एक एसपीजी सुरक्षा अधिकारी सालाना 13.2 लाख रुपये तक कमा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story