NASA में करना चाहते हैं नौकरी? 12वीं के बाद ये कोर्स दिलाएगा एजेंसी में एंट्री

Zee News Desk
Sep 18, 2024

Stream

नासा या किसी भी स्पेस एजेंसी में काम करने के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करना जरूरी होता है.

PCM

इस फील्ड में जाने के लिए 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होकर 11वीं-12वीं में PCM से पढ़ाई करें.

STEM

इसके बाद  किसी recognized इंस्टीट्यूट से साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (STEM) फील्ड में बैचलर्स की डिग्री लें.  

NASA में नौकरी

नासा में नौकरी  और सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nasa.gov पर वैकेंसी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Language

नासा में नौकरी के लिए साइंस के साथ ही इंग्लिश और अन्य विदेशी भाषाओं पर पकड़ होना जरूरी है.

Astronaut

अगर आप नासा में एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं तो फिजिकल स्ट्रेंथ भी काफी मायने रखती है.

Criteria

साथ ही लंबाई 5 फीट 2 इंच से कम नहीं होनी चाहिए. इसी तरह हर वैकेंसी के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित की गई है.

Degree

नासा में नौकरी के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस में से किसी में भी बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री ले सकते हैं.

Skills

यहां काम करने के लिए पायथन, सी ++, जावा, डेटा एनालिसिस की समझ, जैसी काबिलियत भी होनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story