देश की सबसे खूबसूरत IAS! 12वीं में किया ऑल इंडिया टॉप तो UPSC में हासिल की 4th रैंक

Kunal Jha
Dec 23, 2024

आईएएस स्मिता सभरवाल ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपने साहस, कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल आईएएस परीक्षा में सफलता पाई, बल्कि अपनी कार्यशैली से भी लाखों लोगों को प्रभावित किया है.

स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल में हुआ. उनके पिता कर्नल प्रणब दास भारतीय सेना में अधिकारी थे, जिससे उन्हें एक अनुशासित माहौल मिला.

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद से पूरी की. पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं स्मिता ने 12वीं कक्षा में पूरे भारत में ऑल इंडिया टॉप किया. इसके बाद उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.

स्मिता सभरवाल ने केवल 22 साल की उम्र में आईएएस बनने का सपना भी पूरा किया. साल 2000 में, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 4th रैंक हासिल की.

उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान अनुशासन और फोकस बनाए रखा, जिससे वे इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर सकीं.

स्मिता सभरवाल को उनकी कार्यशैली और जनता के लिए किए गए कामों के कारण "पीपल्स ऑफिसर" भी कहा जाता है. वह तेलंगाना कैडर की अधिकारी हैं और उन्हें अपनी पहली पोस्टिंग चित्तूर जिले में सब-कलेक्टर के रूप में मिली.

स्मिता सभरवाल तेलंगाना सचिवालय में पोस्टिंग पाने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं.

स्मिता सभरवाल ने आईपीएस अधिकारी अकुन सबरवाल से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं, और वे अपने परिवार और काम के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए रखती हैं.

स्मिता ने अपने करियर में हर कदम पर यह दिखाया कि ईमानदारी और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. वह अपने काम में जनता की भलाई को प्राथमिकता देती हैं.

स्मिता सभरवाल कहती हैं कि अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखें और उसे पाने के लिए पूरी मेहनत करें. असफलता से घबराने के बजाय, उससे सीखें और आगे बढ़ें.

VIEW ALL

Read Next Story