मुश्किल हालातों से लड़ बने IAS ऑफिसर अब चला रहे हैं प्रशासन, हजारों युवाओं के रोल मॉडल हैं ये अधिकारी

Zee News Desk
Oct 11, 2024

देश में होने वाली UPSC की परीक्षा काफी कठिन माना जाता है. लाखों में से कुछ ही लोग होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं.

इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे IAS आधिकारियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होने ये करिश्मा कर दिखाया है.

अंसार शेख

इस लिस्ट में पहला नाम अंसार शेख का है. अंसार शेख महाराष्ट्र के रहने वाले है. अंसार 12 घंटे की नौकरी करते हुए 21 साल में 2015 IAS बने थें.

इरा सिंघल

इरा सिंघल बचपन से दिव्यांग है. इन्होंने बीटेक किया हुआ है और ये यूपी के मेरठ की रहने वाली है. इरा कई बार ये परीक्षा पास कर चुकी है लेकिन उन्हे अपनी बीमारी के कारण पोस्टिंग नहीं मिलती थी.

लेकिन 2014 में इन्होंने परीक्षा पास किया और इनको IAS बनाया गया.

टीना डाबी

टीना डाबी 2015 में UPSC की परीक्षा नंबर 1 रैंक हासिल किया था.

सौम्या शर्मा

सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली है.इन्होने एग्जाम के समय गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद 2018 के UPSC परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी.

सिमी करन

सिमी करन ओडिशा की रहने वाली है. इन्होने 2019 में 22 साल की उम्र IAS की परीक्षा पास की थी. ये IIT बॉम्बे पढ़ी हुई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story