ट्रेन के इंजन पर क्यों लगी होती हैं 3 अलग-अलग लाइट

chetan sharma
Jun 10, 2024

हमारे देश में भारतीय रेलवे से लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन इंडियन रेलवे की ऐसी बहुत सी बातें है जिनकी जानकारी बेहद कम लोगों को होते हैं.

आप सभी ने गौर किया ही होगा कि ट्रेन के लोकोमोटिव पर तीन अलग-अलग लाइटें लगी होती हैं, लेकिन क्यों? आज हम इसी बारे में बताएंगे.

तीन लाइट में एक लाइट हैडलाइट होती है, दूसरी सफेद लाइट होती है और तीसरी रेड लाइट होती है.

इन लाइटों को लोकोमोटिव इंडीकेटर कहा जाता है.

कुछ पुराने लोकोमोटिव में हैडलाइट को ऊपर की तरफ लगाया जाता है पर आजकल इसे बीच में लगाया जाता है.

रेड लाइट को तब इस्तेमाल किया जाता है जब जब लोकोमोटिव को शंटिंग के लिए उल्टी दिशा में चलाया जाता है.

ट्रेन पर लगी सफेद लाइट का इस्तेतमाल तब किया जाता है जब शंटिंग के लिए लोकोमोटिव आगे की तरफ बढ़ता है.

हेडलाइट में दो बल्बों का इस्तेमाल किया जाता है, जो पैरेलल जुड़े होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story