IQ Test: UPSC का सच्चा टॉपर ही दे पाएगा इन सवालों का जवाब, 99% के छूट गए पसीने

Zee News Desk
Sep 18, 2024

UPSC, SSC जैसे एग्जाम में रीजनींग और IQ Test से जुड़े सवाल खूब पूछे जाते हैं.

खुद को परखने के लिए आप भी यहां दिए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं. स्टोरी के अंत में आपको जवाब मिलेगा.

A और B की आयु का अनुपात 3∶2 है. दस वर्ष बाद उनकी आयु का योगफल 80 होगा. A और B की वर्तमान आयु कितनी है ?

Ashok और Riya की वर्तमान आयु क्या हैं अगर उनकी उम्र अभी 8:9 के अनुपात में है और अब से चार साल बाद 9:10 के अनुपात में होगी ?

एक आदमी और उसकी पत्नी की वर्तमान आयु का अनुपात 5:8 है. 10 वर्ष बाद आदमी और उसकी पत्नी का अनुपात 2:3 होगा. 20 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?

20 वर्ष के मनीष की उम्र अपने भाई गिरीश से पांच गुनी है. जब मनीष की उम्र गिरीश की आयु की तीन गुनी हो जाएगी, तब मनीष की आयु कितनी होगी?

15 वर्ष बाद, एक व्यक्ति की उम्र 15 वर्ष पहले उसकी आयु की केवल चार गुनी होगी. उसकी वर्तमान आयु कितनी है?

उत्तर

1- 36, 24, 2- 32,36 वर्ष, 3- 7:10, 4- 24, 5- 24 साल

VIEW ALL

Read Next Story