क्यों डॉक्टर की हैंडराइटिंग होती है इतनी खराब, जिसे समझ पाना है मरीजों के लिए बवाल

Zee News Desk
Sep 11, 2024

डॉक्‍टर्स प्रिस्क्रिप्शन में जो दवाएं लिखते हैं, उसे पढ़ना या समझना लगभग आम इंसान के लिए नामुमकिन होता है.

हमारे जेहन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर डॉक्‍टर्स ऐसा क्यों लिखते हैं, जो मरीज समझ ही नहीं पाए.

इससे भी हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि पर्चे में लिखी दवा का नाम दवा बेचने वाले समझ जाते हैं.

आइए जानते हैं कि डॉक्‍टर्स की ऐसी लिखावट के पीछे क्या वजह होती है.

नेशनल मेडिकल जर्नल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी ऐसी लिखावट की वजह है, दिनभर कई मरीजों की जांच करना.

ये है वजह

कम समय में ज्यादा मरीज देखने के कारण प्रिस्क्रिप्शन को भी तेजी से लिखना होता है.

इसके कारण ही उनकी लिखावट ऐसी हो जाती है जिसे समझना मुश्किल हो जाता है.

दिनभर प्रिस्‍क्र‍िप्‍शन लिखते-लिखते डॉक्‍टर्स की हाथों की मांसपेशियां जरूरत से ज्यादा थक जाती है.

ये भी इनकी हैंडरा‍इट‍िंग बिगड़ने के पीछे एक बड़ा कारण है. हालांकि अब ई-प्रिस्क्रिप्शन का दौर शुरू हो गया है.

ई-प्रिस्‍क्र‍िप्‍शन

 ई-प्रिस्‍क्र‍िप्‍शन से अब मरीज डॉक्‍टर्स की लिखी हुई दवाइयों को आसानी से समझ पा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story