दुनिया में स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट हैं ये सिटी, क्यूएस रैंकिंग 2025 में इन टॉप 10 शहरों का दबदबा

Arti Azad
Aug 30, 2024

QS Rankings 2025:

क्वाक्वेरेली साइमंड्स रैंकिंग ने 2025 के लिए दुनिया भर के बेस्ट स्टूडेंट सिटी की लिस्ट जारी की है. इस साल क्यूएस रैंकिंग में कुल 150 शहरों को शामिल किया गया है.

लंदन, यूके

दुनिया में बेस्ट स्टूडेंट सिटी के रूप में अब तक की टॉप पोजिशन लंदन ने हासिल किया है. शहर ने 100 का ओवरऑल स्कोर हासिल किया है.

टोक्यो, जापान

लंदन के बाद जापान का शहर टोक्यो है. ओवरऑल स्कोर 99.2 के साथ यह शहर दुनिया के सबसे बेहतरीन स्टूडेंट सिटी के मामले में दूसरे स्थान पर है.

सियोल, दक्षिण कोरिया

सियोल ने दुनिया के बेस्ट स्टूडेंट सिटी की क्यूएस रैंकिंग में तीसरा नंबर हासिल किया है. दक्षिण कोरियाई शहर ने 97.8 का ओवरऑल स्कोर हासिल किया.

म्यूनिख, जर्मनी

क्यूएस रैंकिंग 2024 के अनुसार दुनिया का चौथा सबसे अच्छा छात्र शहर म्यूनिख है. इसका टोटल स्कोर 97.7 है, जो कुछ बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों का दावा करता है.

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 के अनुसार छात्रों के लिए 5वां सबसे अच्छा शहर मेलबर्न है. इस शहर का ओवरऑल स्कोर 97.1 है.

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न के अलावा एक और ऑस्ट्रेलियाई शहर ने क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2025 की लिस्ट में जगह बनाई है. सिडनी का कुल स्कोर 95.4 है.

पेरिस, फ्रांस

पेरिस ने QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज 2025 रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है. शहर का ओवरऑल स्कोर 94.6 है.

ज्यूरिख, स्विटज़रलैंड

लेटेस्ट QS रैंकिंग के मुताबिक ज्यूरिख दुनिया की 8वीं सबसे बेहतरीन स्टूडेंट सिटी है. इस शहर का ओवरऑल स्कोर 94.5 है.

बर्लिन, जर्मनी

बर्लिन में टॉप 10 बेस्ट स्टूडेंट सिटी की लेटेस्ट लिस्ट में भी शामिल है. इस जर्मन शहर ने 94.4 का ओवरऑल क्यूएस स्कोर हासिल किया है.

मॉन्ट्रियल, कनाडा

क्यूएस रैंकिंग 2025 के मुताबिक 10वीं बेस्ट स्टूडेंट सिटी मॉन्ट्रियल है. इस शहर का ओवरऑल स्कोर 92.1 है.

VIEW ALL

Read Next Story