IIT से निकले ये सुपरस्टार कर रहे हैं बॉलीवुड पर राज

जितेंद्र कुमार (Jitender Kumar)

कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसी सीरीज से नाम कमा चुके जितेंद्र कुमार आईआईटी खड़गपुर से बीटेक पास आउट हैं.

वरुण ग्रोवर (Varun Grover)

डायरेक्टर, लेखक और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर आईआईटी वाराणसी के पास आउट हैं.

अमोल पाराशर (Amol Parashar)

एक्टर अमोल पाराशर ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)

दंगल फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

मंसूर खान (Mansoor Khan)

बॉलीवुड डायरेक्टर और आमिर खान के चचेरे भाई मंसूर खान ने भी आईआईटी बॉम्बे से ही ग्रेजुएशन की है.

अरुणाभ कुमार (Arunabh Kumar)

प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर अरुणाभ कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इलैक्ट्रिक इजीनियरिंग में बीटेक किया है.

विश्वपति सरकार (Biswapati Sarkar)

एक्टर विश्वपति सरकार भी आईआईटी खड़गपुर से ही ग्रेजुएट हैं.

VIEW ALL

Read Next Story