भारत में MBBS के अलावा इन मेडिकल कोर्स की है सबसे ज्यादा डिमांड

Kunal Jha
Aug 04, 2024

एमबीबीएस

यह मेडिकल फील्ड में एंट्री का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है. एमबीबीएस करने के बाद, डॉक्टर विभिन्न स्पेशलाइजेशन वाली फील्ड में करियर बना सकते हैं.

एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन)

एमबीबीएस के बाद, डॉक्टर किसी विशेष मेडिकल फील्ड जैसे कि मेडिसिन, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी आदि में स्पेशलाइजेशन हासिल करने के लिए एमडी करते हैं.

एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी)

एमबीबीएस के बाद, डॉक्टर सर्जरी की फील्ड में स्पेशलाइजेशन हासिल करने के लिए एमएस करते हैं.

डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन)

एमडी या एमएस करने के बाद, डॉक्टर किसी पर्टिकुलर सब-स्पेशियलिटी में और अधिक गहराई से अध्ययन करने के लिए डीएम करते हैं.

एमसीएच (मास्टर ऑफ चिरुर्जिकल)

एमएस करने के बाद, डॉक्टर सर्जरी के किसी पर्टिकुलर सब-स्पेशियलिटी में और अधिक गहराई से अध्ययन करने के लिए एमसीएच करते हैं.

नर्सिंग

नर्सें मरीजों की देखभाल करती हैं और डॉक्टरों की मदद भी करती हैं. नर्सिंग के लिए बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing), एमएससी नर्सिंग (M.Sc Nursing), जीएनएम नर्सिंग (GNM Nursing) जैसे कई कोर्स उपलब्ध हैं.

पैरामेडिक्स

पैरामेडिक्स में एम्बुलेंस टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट आदि शामिल हैं. वे डॉक्टरों और नर्सों के साथ मिलकर काम करते हैं.

आयुर्वेद

आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है. आयुर्वेदिक डॉक्टर प्राकृतिक तरीकों से मरीजों का इलाज करते हैं. आयुर्वेद के लिए बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी), एमडी (आयुर्वेद), डीएएमएस (डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस) जैसे कोर्स उपलब्ध हैं.

होम्योपैथी

होम्योपैथी एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है. होम्योपैथिक डॉक्टर मरीजों को छोटी मात्रा में दवाएं देते हैं. होम्योपैथी के लिए बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी), एमडी (होम्योपैथी), डीएचएमएस (डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) जैसे कोर्स उपलब्ध हैं.

योग

योग एक प्राचीन भारतीय व्यायाम पद्धति है. योग शिक्षक योगासन, प्राणायाम और ध्यान सिखाते हैं. योग के लिए सर्टिफिकेट इन योग, डिप्लोमा इन योग, बीएड योग जैसे कोर्स उपलब्ध हैं.

VIEW ALL

Read Next Story