फ्री ट्रैवल, Z ग्रेड सिक्योरिटी, Income Tax में छूट... भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति को मिलती हैं ये 8 सुविधाएं
Kunal Jha
Oct 10, 2024
भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं, जिसका लाभ वह जिंदगी भर उठाते हैं.
1. भारत रत्न प्राप्त करने वाले व्यक्ति को संसद में भाग लेने की सुविधा मिलती है. साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री के बराबर वीआईपी का दर्जा दिया जाता है.
2. भारत रत्न पाने वालों को इनकम टैक्स (Income Tax) ना भरने की छूट भी दी जाती है.
3. जिस व्यक्ति को भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है, उसे एयर इंडिया फर्स्ट क्लास और रेलवे के फर्स्ट क्लास में फ्री में घूमने की सुविधा भी दी जाती है.
4. इसके अलावा अगर वे भारत के किसी अन्य राज्य की यात्रा करते हैं, तो वह वहां विशेष अतिथि और वीआईपी होते हैं और उन्हें वहां सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
5. वे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में विशेष अतिथि के तौर पर भी भाग ले सकते हैं.
6. वहीं, जरूरत पड़ने पर उनके लिए सरकारी खर्चे पर Z ग्रेड की सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाती है.
7. इसके अलावा विदेश यात्रा के दौरान उनको भारतीय दूतावास द्वारा हर संभव सुविधा प्रदान की जाती है.
8. भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति को सरकार वॉरंट ऑफ प्रेसिडेंस में जगह देती है. दरअसल, वॉरंट ऑफ प्रेसिडेंस का इस्तेमाल सरकारी कार्यक्रमों में प्रेफरेंस देने के लिए किया जाता है.