ये हैं दुनिया के वो देश, जहां जाकर भारतीय छात्र फ्री में कर सकते हैं पढ़ाई

Kunal Jha
Jan 10, 2024

जर्मनी

जर्मनी में कई पब्लिक यूनिवर्सिटी हैं, जो ट्यूशन-फ्री शिक्षा प्रदान करती हैं, और कई तरह की स्कॉलरशिप भी ऑफर करती हैं.

नॉर्वे

नॉर्वे की पब्लिक यूनिवर्सिटी आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय छात्रों से भी ट्यूशन फीस नहीं लेती हैं.

स्वीडन

स्वीडन ने गैर यूरोपियन यूनियन/यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया के छात्रों के लिए ट्यूशन फीस बेहद कम है. साथ ही वहां स्कॉलरशिप के अवसर भी उपलब्ध हैं.

डेनमार्क

यहां यूरोपियन यूनियन/यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया और स्विट्जरलैंड के छात्रों के लिए हायर एजुकेशन फ्री है. लेकिन गैर-ईयू/ईईए छात्रों को ट्यूशन फीस का भुगतान करने की आवश्यकता होती है, लेकिन छात्र यहां स्कॉलरशिप हासिल कर फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं.

फ्रांस

फ्रांस में पब्लिक यूनिवर्सिटी अपेक्षाकृत काफी कम ट्यूशन फीस लेती हैं, और स्कॉलरशिप भी ऑफर करती हैं.

ताइवान

ताइवान में कुछ यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ऐसी स्कॉलरशिप ऑफर करती हैं, जिससे वहां शिक्षा हासिल करना काफी किफायती हो जाता है.

चेक रिपब्लिक

चेक रिपब्लिक में सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में ट्यूशन फीस बेहद कम है, और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के विकल्प भी हैं.

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया में पब्लिक यूनिवर्सिटी ईयू/ईईए के बाहर के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कम ट्यूशन फीस की पेशकश करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story