12वीं के बाद चुने ये 5 प्रोफेशनल कोर्स, करियर ऑप्शन ऐसा की लाखों में खेलेंगे आप

Zee News Desk
Sep 30, 2024

12वीं के बाद ज्यादातर अपना करियर चुनने में कंफ्यूज रहते हैं.

एक सही करियर का चुनाव करने से छात्रों को बेहतर भविष्य और अच्छी सैलरी भी मिलती है.

आइए आज ऐसे ही 5 करियर ऑप्शन के बारे में जानते हैं, जिन्हें 12वीं के बाद करने से एक बढ़िया जॉब और सैलरी मिलती है.

इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस, सिविल, मैकेनिकल जैसे कोर्सेज किए जा सकते हैं. इसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, डेटा इंजीनियर जैसे करियर ऑप्शन है. इसमें सैलरी लगभग Rs. 5-20 LPA होती है.

चार्टेड अकाउंटेंट

इस करियर ऑप्शन के लिए आप को CA की डिग्री पानी होगी. इसे करने से आप चार्टर्ड अकाउंटेंट, ऑडिटर, टैक्स कंसल्टेंट बन सकते हैं. इनमें सैलरी Rs. 6-25 LPA होती है.

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करियर बनाने के लिए आपको BCA, MCA या बी.टेक जैसे कोर्स करने होते हैं. इनसे आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, मोबाइल ऐप डेवलपर बन सकते हैं. सैलरी लगभग Rs. 6-15 LPA होती है.

फार्मास्यूटिकल

आप फार्मास्यूटिकल से जुड़े D फार्मा या B फार्मा में डिग्री कर सकते हैं. इसमें फार्मासिस्ट, फार्मा सेल्स मैनेजर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जैसे करियर ऑप्शन होते हैं. सैलरी लगभग Rs. 5-15 LPA होती है.

मेडिकल

मेडिकल में आप MBBS, BDS या नर्सिंग जैसे कोर्सेज कर सकते हैं. ये कोर्सेज करके आप डॉक्टर, डेन्टिस, नर्स जैसे प्रोफेशन चुन सकते हैं. इसमें सैलरी लगभग ₹8-15 LPA होती है.

VIEW ALL

Read Next Story