ये है कनाडा की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, जानें कैसे मिलेगा भारतीय छात्रों को यहां एडमिशन

Zee News Desk
Sep 25, 2024

कनाडा

विदेश में पढ़ने के लिए कनाडा छात्रों के बीच हमेशा से ही पहली पसंद रहा है.

टॉप 5 कॉलेज

ऐसे में अगर आप भी कनाडा में पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कनाडा के टॉप 5 कॉलेज, जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं.

QS Ranking

दुनिया की सभी यूनिवर्सिटी को रैंकिंग देने वाली QS Ranking रिपोर्ट ने कनाडा के टॉप 5 बेस्ट कॉलेज की रैंकिंग निकाली है.

University of Toronto

कनाडा की बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो नंबर 1 पर है. QS की रैंकिंग में इसे 25वीं वर्ल्ड रैंक मिली है.

McGILL University

पिछले कुछ सालों में मैकगिल यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों की पहली पसंद बनते जा रहा है. ऐसे में QS रैंकिंग में इसे 29 रैंक मिला है.

University of British Columbia

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया को दुनिया के टॉप कॉलेज की लिस्ट में 38 रैंक मिला है.

University of Alberta

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा अपने UG, PG और PHD कोर्स के लिए छात्रों के बीच काफी मशहूर है. इसे QS ने 96 रैंक दिया है.

University of Waterloo

वाटरलू कनाडा की पांचवी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. इसे वर्ल्ड रैंकिंग में 115वीं रैंक मिली है.

कैसे मिलेगा एडमिशन?

कनाडा की इन टॉप 5 यूनिवर्सिटी में भारतीय या किसी भी विदेशी छात्रों को एडमिशन लेने के लिए TOEFL, IELTS या SAT का एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story