NEET नहीं निकाल पाए तो बिल्कुल न घबराएं, इन 5 देशों में बेहद सस्ती होती है MBBS की पढ़ाई
Zee News Desk
Sep 26, 2024
अगर आप MBBS में एडमिशन चाहते हैं और आपका नीट स्कोर अच्छा नहीं है कि देश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सके.
ऐसे में घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आपके लिए अभी भी अपने सपने को साकार करने का मौका है.
कई देश ऐसे हैं, जो काफी कम फीस पर MBBS करवाते हैं और ऐसे देश आपकी डॉक्टर बनने के सपने को साकार कर सकते हैं.
इन देशों के ताल्लुकात भारत से काफी अच्छे हैं, जिससे वहां भारतीय लोगों को काफी इज्जत, मान और सम्मान मिलता है.
University of Copenhagen, Denmark
भारतीय छात्रों के लिए ये कम पैसों में विदेश में MBBS की पढ़ाई करने के लिए एक बेहतर विकल्प है. यहां की सालाना ट्यूशन फीस 5,41,000 रुपये हैं.
Shantou University, China
चीन में इसे सबसे बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में से एक माना गया है. यहां एक साल की एवरेज ट्यूशन फीस मात्र 3,55,838 INR है.
Free University of Berlin, Germany
ये यूरोप में सबसे सस्ता मेडिकल यूनिवर्सिटी माना जाता है. इस यूनिवर्सिटी में पहले साल कोई ट्यूशन फीस नहीं होती है.
Kharkiv National Medical University, Ukraine
खार्किव यूनिवर्सिटी MBBS की पढ़ाई करने के लिए बढ़िया ऑप्शन है. यहां की सालाना ट्यूशन फीस 2,92, 463 रुपये हैं.
Pskov State Medical University, Russia
अगर आप रूस की इस यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में एडमिशन लेते हैं तो आपको सिर्फ 15 लाख रुपये बतौर फीस भरने होंगे.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.