भारत के वो 7 प्राचीन विश्वविद्यालय, जिनका पूरी दुनिया मे माना लोहा

Kunal Jha
Dec 13, 2024

1. तक्षशिला विश्वविद्यालय (Takshashila University)

तक्षशिला को दुनिया का पहला विश्वविद्यालय माना जाता है. यहां 300 से अधिक विषयों की पढ़ाई होती थी, और पूरे विश्व से छात्र यहां शिक्षा के लिए आते थे.

2. नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University)

नालंदा प्राचीन भारत का सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय था. यहां 10,000 से अधिक छात्र और करीब 2,000 शिक्षक एक साथ रहते और शिक्षा प्राप्त करते थे.

3. विक्रमशिला विश्वविद्यालय (Vikramashila University)

यह विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म के अध्ययन और तांत्रिक शिक्षा के लिए प्रसिद्ध था. इसे पाल वंश के राजा धर्मपाल ने स्थापित किया था.

4. वल्लभी विश्वविद्यालय (Vallabhi University)

गुजरात में स्थित यह विश्वविद्यालय धर्म, राजनीति, कानून और चिकित्सा जैसे विषयों के लिए प्रसिद्ध था. यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विद्वान प्रशासनिक पदों पर आसीन हुए.

5. कांची विश्वविद्यालय (Kanchi University)

दक्षिण भारत का यह प्राचीन शिक्षा केंद्र बौद्ध, जैन और हिंदू धर्म की शिक्षा का प्रमुख स्थान था. इसे दक्षिण का "नालंदा" भी कहा जाता था.

6. उज्जयिनी विश्वविद्यालय (Ujjain University)

उज्जयिनी खगोल विज्ञान और गणित के अध्ययन का प्रमुख केंद्र था. यहां प्रसिद्ध खगोलशास्त्री वराहमिहिर और भास्कराचार्य ने शिक्षा दी थी.

7. मिथिला विश्वविद्यालय (Mithila University)

यह विश्वविद्यालय न्यायशास्त्र (Nyaya Shastra) और तर्कशास्त्र (Logic) के अध्ययन के लिए प्रसिद्ध था. यहां से कई विद्वान भारतीय दर्शन और कानून के विशेषज्ञ बने.

इन विश्वविद्यालयों की विशेषता

ये शिक्षा केंद्र सिर्फ ज्ञान देने के लिए नहीं, बल्कि मानवता के विकास और रिसर्च कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध थे. यहां के एजुकेशन सिस्टम में साइंटिफिक दृष्टिकोण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नैतिकता का समावेश था.

इन विश्वविद्यालयों की ख्याति न केवल भारत में, बल्कि चीन, तिब्बत, फारस और यूनान तक फैली हुई थी. आज के समय में इन प्राचीन विश्वविद्यालयों की विरासत भारतीय शिक्षा व्यवस्था के गौरव को दर्शाती है.

VIEW ALL

Read Next Story