TOEFL में पाना है सफलता, तो ये रहे प्रभावी ढंग से तैयारी करने के टॉप 10 टिप्स

Arti Azad
Apr 26, 2024

TOEFL Study Plan:

वोकैबलरी में महारत हासिल करने से लेकर टाइम मैनेजमेंट, हर सेक्शन को प्रभावी ढंग से जीतने के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयारी करें. ये टॉप 10 टिप्स टीओईएफएल में सफलता प्राप्त करने में मददगार साबित होंगे.

TOEFL फॉर्मेट को समझें

इसमें पढ़ना, सुनना, बोलना, लिखना, प्रश्न प्रकार और स्कोरिंग सिस्टम शामिल हैं. सोर्स और प्रैक्टिस मटेरियल के लिए ऑफिशियल टीओईएफएल वेबसाइट से खुद को परिचित करें.

TOEFL स्कोर

उस स्कोर पर फोकस रखें जो आपकी यूनिवर्सिटी की जरूरतों के मुताबिक हो. यह आपकी तैयारी की इंटेंसिटी को निर्धारित करेगा.

TOEFL स्टडी प्लान

एक स्टडी प्लान बनाएं, जिसमें आपकी स्ट्रेंथ और कमजोरियों के आधार पर हर सेक्शन के लिए समय हो. इस बात का ध्यान रखें कि रोज की थोड़ी-थोड़ी प्रैक्टिस भी लास्ट मिनट में रटने से बेहतर होती है.

ऑफिशियल प्रैक्टिस टेस्ट

ईटीएस से ऑफिशियल प्रैक्टिस टेस्ट का यूज करें. विश्वसनीय स्रोतों से हाई क्वालिटी वाले मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर्स के साथ ऑफिशियल सोर्स का इस्तेमाल करें.

वोकैबलरी में महारत

रोज नए शब्द सीखने के लिए मोबाइल ऐप्स या ऑनलाइन टूल का उपयोग करें. टीओईएफएल से संबंधित एकेडमिक वोकैबलरी पर ध्यान दें.

पढ़ने की समझ वाली स्किल्स

अलग-अलग प्रकार के न्यूज आर्टिकल्स, पत्रिकाएं, एजुकेशनल वेबसाइट्स को देखें. मेन आइडिया, सपोर्टिंग डिटेल्स और लॉजिकल फ्लो की पहचानने जैसी स्किल की प्रैक्टिस करें.

इंग्लिश को पढ़ें-देखें और सुनें

लैक्टर्स, पॉडकास्ट और एजुकेशन वीडियो के माध्यम से इंग्लिश को समझें और उसमें खो जाएं. मेन पॉइंट्स और लॉजिक सुनने के साथ-साथ नोट्स बनाने की प्रैक्टिस जरूर करें.

रोजाना इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस

कम्यूनिकेशन के लिए एक पार्टनर खोजें, ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन में शामिल हों या खुद को बोलते हुए रिकॉर्ड करें. अपने विचारों के फ्लो, क्लियरिटी और ऑर्गेनाइजेशन पर ध्यान दें.

Essay लिखने की प्रैक्टिस

ऐसे निबंध लिखने की प्रैक्टिस करें जो टीओईएफएल लेखन सेक्शन की जरूरी हो. एक स्ट्रॉन्ग स्ट्रक्चर, स्पष्ट ऑरग्यूमेंट और सही ग्रामर का उपयोग डेवलप करें.

टाइम मैनेजमेंट

प्रैक्टिस टेस्ट के दौरान प्रभावी ढंग से टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस करें. खुद को गति देने के लिए रणनीति बनाएं और सभी सेक्शन को समय देते हुए उस रणनीति को फॉलो करें.

VIEW ALL

Read Next Story