UPPSC में RO ARO क्या है?

Zee News Desk
Nov 15, 2024

UPPSC यानी उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से RO और ARO के पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं.

RO ARO उत्‍तर प्रदेश में उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में से एक है.

RO यानी Review Officer (रिव्‍यू ऑफिसर) यह UPPSC की ओर से अलग अलग विभागों में एक पद होता है. रिव्‍यू ऑफ‍िसर को हिन्‍दी में समीक्षा अधिकारी कहा जाता है.

ऐसा ही एक दूसरा पद ARO का होता है, जिसका मतलब है Assistant Review Officer (असिस्‍टेंट रिव्‍यू ऑफ‍िसर). जिन्‍हें हिन्‍दी में सहायक समीक्षा अधिकारी कहते हैं.

RO यानी समीक्षा अधिकारी का पद द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी का होता है, वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी ARO तृतीय श्रेणी अराजपत्रित अधिकारी होता है.

कोई ग्रेजुएट व्यक्ति RO ARO के लिए अप्लाई कर सकता है. इसके लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम 40 वर्ष के होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है.

RO ARO में सेलेक्‍शन के लिए दो परीक्षाएं पास करनी होती हैं. एक RO ARO प्री और मेंस. प्रारंभिक परीक्षा में पास अभ्‍यर्थियों को मुख्‍य परीक्षा देनी होती है. जिसके बाद सेलेक्‍शन किया जाता है.

RO ARO की सैलरी भी अच्छी होती है. In Hand Salary की बात करें तो RO यानी समीक्षा अधिकारी का वेतन 47,600 रुपये से लेकर 1,51,000 रुपये प्रति माह तक होता है, वहीं ARO की सैलेरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये होती है.

VIEW ALL

Read Next Story