स्मॉग या फॉग कौन है ज्यादा खतरनाक, जान लीजिए इन दोनों के बीच होता है बड़ा अंतर
Zee News Desk
Dec 19, 2024
सर्दियां आते ही फॉग और स्मॉग दिखना शुरू होने लगता है.
लेकिन बहुत से लोग फॉग और स्मॉग का अंतर समझने में कन्फ्यूज होते हैं.
अगर बात स्मॉग की करें तो ये कोहरे और धुएं का मिश्रण होता है
हालांकि फॉग की बात करें तो ये धरती की सतह पर बादल का एक रूप कहां जाता है.
स्मॉग वायु प्रदूषण का एक रूप माना जाता है, इस स्मॉग में आपको सल्फर डाइऑक्साइड, कालिख, और बेंजीन जैसे हानिकारक तत्व पाए जाते हैं
फॉग के साथ वायु में पानी की अत्यंत महीन बूंदे शामिल होती हैं.
स्मॉग हल्के भूरे कलर को होता है वहीं फॉग श्वेत कलर का होता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.