कौन हैं आकाश आनंद, जिन्होंने BJP की तुलना तालिबान से की
Kunal Jha
Apr 28, 2024
आकाश आनंद बहुजन समानवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.
मायावती ने साल 2017 में सहारनपुर में एक रैली में आकाश आनंद को राजनीति में लॉन्च किया था, जिसके बाद वह सार्वजनिक रूप से दिखाई देने लगे और रैलियां भी करने लगे.
आकाश 2019 में पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर बने और तब से इस पद पर हैं. वह बसपा के स्टार प्रचारक के रूप में मायावती के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं.
आकाश आनंद ने अपनी शुरुआती शिक्षा पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, नोएडा से हासिल की है.
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह इंग्लैंड चले गए और वहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ प्लायमाउथ से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने इंग्लैंड में रहकर ही अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की.
पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश भारत आ गए और बीएसपी में शामिल होकर मायावती से बिजनेस के गुण सीखने लगे और अपने पिता का बिजनेस संभालने लगे.
28 साल के आकाश ने पिछले साल डॉ प्रग्या सिद्धार्थ से शादी की थी.
फिलहाल यूपी में एक चुनावी रैली के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रविवार को आकाश आनंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने रैली में कहा भारतीय जनता पार्टी गद्दारों की सरकार है. जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ देती है और अपने बुजुर्गों को गुलाम बना लेती है, वह आतंकवादी सरकार है. तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चलाता है.