कौन हैं निर्मला सीतारमण के साथ बैठी ये खूबसूरत महिला?

वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण के साथ बैठी ये महिला गीता गोपीनाथ हैं. गीता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

यह आईएमएफ में दूसरे नंबर का पद है. भारतीय मूल का कोई व्यक्ति पहली बार आईएमएफ में इस पद पर पहुंचा है.

गीता गोपीनाथ अब हालांकि अमेरिका की निवासी हैं, पर भारत से उनका करीबी नाता है. उनका जन्म भारत में हुआ था.

उनके पिता गोपीनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 7वीं क्लास तक गीता के 45 फीसदी नंबर आते थे लेकिन इसके बाद वह 90 फीसदी नंबर लाने लगीं.

दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की पढ़ाई की. उन्‍होंने 1992 में यहां से ऑनर्स किया और फिर दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में ही मास्टर की पढाई पूरी की.

इसके बाद 1994 में वह वाशिंगटन यूनिवर्सिटी चली गईं. साल 1996 से 2001 तक उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की.

पोस्टग्रेजुएशन के दौरान उनकी मुलाकात इकबाल से हुई. दोनों ने बाद में शादी कर ली. इस दंपति का 18 साल का एक बेटा है जिसका नाम राहिल है.

गीता गोपीनाथ साल 2001 से 2005 तक शिकागो यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रहीं, जिसके बाद उन्‍होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के तौर पर जॉइन किया.

VIEW ALL

Read Next Story