कनाडा नहीं ये देश बना भारतीय छात्रों की पहली पसंद, कम फीस में मिलती है एक नंबर एजुकेशन
Zee News Desk
Dec 10, 2024
काफी भारतीय स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाया करते थे. इनमें ज्यादातर छात्र पंजाब के होते थे.
हालांकि, अब कनाडा पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में कमी देखने को मिल रही है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि बाहर पढ़ने के लिए कौन-सा देश भारतीय छात्रों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहा है.
जर्मनी
दरअसल, काफी एजुकेशन कंसल्टेंट्स जो कनाडा पर फोकस किया करते थे, वो अब जर्मनी को बढ़ावा दे रहे हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल छात्रों से जुड़ी नीति में बदलावों की वजह से स्टूडेंट्स जर्मनी की ओर अपना रुख कर रहे हैं.
स्कॉलरशिप
कनाडा में भारी ट्यूशन फीस कहीं-न-कहीं स्टूडेंट्स के लिए बोझ बनती जा रही हैं. वहीं, जर्मनी में उन्हें स्कॉलरशिप के काफी ऑप्शन मिलते हैं.
IELTS
इसके अलावा जर्मनी में IELTS एग्जाम की भी जरूरत नहीं पड़ती, जिससे स्टूडेंट्स के लिए आवेदन करना बेहद आसान हो जाता है.
छात्रों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 43000 के करीब भारतीय छात्र जर्मनी के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं.
कोर्स
इनमें खासकर इंजीनियरिंग, लॉ, मैनेजमेंट और सोशल साइंस की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स शामिल हैं.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.