महज इतनी ही उम्र में किया UPSC क्रैक, देश के 7 सबसे यंग IAS Officers

Zee News Desk
Aug 12, 2024

सक्षम गोयल

सिर्फ 21 साल की उम्र में सक्षम गोयल ने साल 2021 में एक्जाम क्लीयर कर 27वीं रैंक हासिल की थी.

अंसार शेख

अंसार शेख ने साल 2016 में 21 वर्ष की उम्र में UPSC CSE का एग्जाम क्लीयर कर 361वीं रैंक बनी थी.

प्रदीप सिंह

प्रदीप सिंह ने साल 2019 में UPSC IAS की परीक्षा में टॉप किया था. वो बिहार कैडर के IAS ऑफिसर हैं.

स्वाति मीना नाइक

सिर्फ 22 साल की उम्र में स्वाति मीना नाइक ने साल 2007 में UPSC की परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की थी.

टीना डाबी

22 साल की उम्र में टीना डाबी ने 2015 में UPSC परीक्षा में टॉप किया था.

अनन्या सिंह

अनन्या सिंह ने मात्र 22 की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में UPSC की क्लीयर कर 51वीं रैंक हासिल की थी.

अक्षत जैन

अक्षत जैन ने साल 2018 में मात्र 23 साल की उम्र में UPSC एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल कर टॉप किया.

VIEW ALL

Read Next Story