ये है दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम, बहुत कम लोग कर पाते हैं पास

Pooja Attri
Oct 05, 2023

दुनिया की कठिन परीक्षा

चीन में आयोजित की जाने वाली गाओकाओ दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

सबसे ज्यादा विद्यार्थी

विश्व की इस सबसे कठिन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की सख्यां भी बहुत ज्यादा है.

रिकॉर्ड

पिछले साल 2022 में देश भर में रिकॉर्ड 11.93 मिलियन लोगों ने दुनिया की सबसे ज्यादा मुश्किल परीक्षा Gaokao में हिस्सा लिया.

Gaokao परीक्षा

चीन के छात्रों का Gaokao एग्जाम न सिर्फ करियर तय करता है बल्कि भविष्य के अन्य लक्ष्यों की संभानाओं को निर्धारित करता है.

क्या है Gaokao एग्जाम

एक प्रवेश परीक्षा है Gaokao एग्जाम. इसका आयोजन हर साल जून के महीने में किया जाता है. ये एग्जाम इतने बड़े लेवल पर होता है कि 2 दिन तक चलता है.

राष्ट्रीय कार्यक्रम

जैसे पूरा चीन रुक गया हो ऐसा लगता है Gaokao एग्जाम के दौरान. इस एग्जाम को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम की तरह मनाया जाता है.

जबरदस्त बंदोबस्त

इस एग्जाम के दौरान परीक्षा केंद्र के पास निर्माण कार्य रोक दिया जाता है. इसके साथ यातायात को डायवर्ट कर दिया जाता है जिससे छात्रों को परेशानी न हो.

पुलिस करती है गश्त

एग्जाम के दौरान पुलिस ये सुनिश्चित करती है परीक्षा के समय सड़क शांत रहें. ऐसी स्थिति में एंबुलेंस को स्टैंडबाय रखा जाता है.

होता है जश्न

इस दौरान रेडियों टॉक शो में परीक्षा के प्रश्नों और प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की जाती है. जब रिजल्ट की घोषणा की जाती है तो टॉप स्टोर बताए जाते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर जश्न मनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story