GK Quiz: ऐसा कौन-सा जीव है, जो बूढ़ा होने पर भी बढ़ता रहता है ?

Arti Azad
Aug 28, 2023

GK Quiz: यहां पर जीके से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं, इस तरह के सवाल आपकी नॉलेज स्ट्रॉन्ग करते हैं.

सवाल - कौन-सा जीव अपने मस्तिष्क के आकार को बढ़ा सकता है ?

जवाब – मधुमक्खी

सवाल - चीटियों की कौन-सी प्रजाति अपने मस्तिष्क के आकार को बढ़ा-घटा सकती है ?

जवाब – इंडियन जंपिंग एंट

सवाल - सबसे बुद्धिमान जानवर कौन-सा माना जाता है ?

जवाब – चिम्पाजी

सवाल - ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसे साधारण गोली का असर नहीं होता है ?

जवाब – गैंडा

सवाल - जीवों के किस वर्ग में मूत्राशय नहीं पाया जाता है?

जवाब – पक्षियों में

सवाल- कुत्ते और भेड़ियो के संगम से बनाई गई प्रजाति कौन-सी है ?

जवाब- बुल्फ ब्रीड

सवाल - ऐसा कौन-सा जीव है, जो बूढ़ा होने पर भी बढ़ता रहता है ?

जवाब – सांप

सवाल -कौन-सा जीव अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक बार बच्चा पैदा करता है और फिर मर जाता है ?

जवाब – बिच्छू

VIEW ALL

Read Next Story