GK Quiz: कौन से फलों के सेवन से बाल मजबूत होते हैं?

Arti Azad
Aug 23, 2023

GK Quiz Questions:

जीके यानी कि अलग-अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता, जो किसी एक क्षेत्र के लिए नहीं हैं.

जीके में इतिहास, भूगोल-विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ सारे सब्जेक्ट्स होते हैं.

यहां जीके के सवालों पर आधारित एक क्विज दी जा रही है.

सवाल 1 - हैदराबाद स्थित चार मीनार किसने बनवाई थी?

जवाब 1 - हैदराबाद में स्थित चार मीनार का निर्माण कुली कुतुब शाह ने करवाया था.

सवाल 2 - भारत में पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन?

जवाब 2 - भारत में पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन साल 1951 में किया गया.

सवाल 3 - पल्लवों की राजधानी का नाम क्या था ?

जवाब 3 - पल्लवों की राजधानी का नाम कांची था.

सवाल 4 - बाबर ने भारत पर कब आक्रमण किया था ?

जवाब 4 - बाबर ने भारत पर साल 1526 में आक्रमण किया था ?

सवाल 5 - होम रूल लीग की शुरुआत किसने की थी ?

जवाब 5 - होम रूल लीग की शुरुआत बाल गंगाधर तिलक ने की थी.

सवाल 6 - महात्मा गांधी जनवरी 1915 में कहां से भारत लौटे थे ?

जवाब 6 - महात्मा गांधी जनवरी 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे.

सवाल 7 - कौन से फल खाने से बालों का झड़ना रुक जाता है?

जवाब 7 - खट्टे फल - संतरा, अंगूर, नींबू के सेवन करने से बाल मजबूत होते हैं. बालों के लिए जामुन सबसे बेहतर माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story