ऐसा कौन सा फल है, जो इंसान का मांस खाता है?

Arti Azad
Jun 25, 2024

GK Quiz:

यहां जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ साल दिए गए हैं, जो आपकी नॉलेज स्ट्रॉन्ग करेंगे. ये भी हो सकता है कि इनमें से कुछ सवालों के जवाब आपको पहले से ही पता हो

किन देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती?

जवाब - अंडोरा, साइप्रस, सीलैंड, मालदीव और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं, जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.

दुनिया का सबसे मीठा फल ?

जवाब - प्राकृतिक मिठास से भरपूर अंजीर को सबसे मीठा फल माना जाता है.

सांप के जहर का रंग कैसा होता है?

जवाब - सांप के जहर का रंग पीला होता है.

भारत में कितने तरह के फल होते हैं?

जवाब - भारत में 100 से ज्यादा प्रकार के फल होते हैं.

फलों की रानी कौन है?

जवाब - मैंगोस्टीन को फलों की रानी कहते हैं, जो थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

सबसे बड़ा फल का नाम क्या है?

जवाब - विश्व का सबसे बड़ा फल कटहल है.

भारत का सबसे प्रसिद्ध फल?

जवाब - आम भारत का प्रसिद्ध फल है.

दुनिया का सबसे खट्टा फल कौन सा है?

जवाब - नींबू की बिजोरा प्रजाति को दुनिया से सबसे खट्टे फल का दर्जा मिला है.

कौन सा फल इंसान का मांस खाता है?

जवाब - अनानास इंसान का मांस खाता है.

VIEW ALL

Read Next Story